Get App

Nifty Trade Setup: 2025 में निफ्टी पहली बार 25300 के पार, क्या बुधवार को मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Trade Setup: निफ्टी ने मंगलवार को 2025 में पहली बार 25,300 का आंकड़ा पार किया। लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 25,044 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट का मानना है कि निफ्टी के लिए25,000 का लेवल काफी अहम रहने वाला है। वहीं, बैंक निफ्टी में क्लीन ब्रेकआउट का इंतजार है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:04 PM
Nifty Trade Setup: 2025 में निफ्टी पहली बार 25300 के पार, क्या बुधवार को मिलेगा कमाई का मौका?
निफ्टी बैंक इंडेक्स 402 अंकों की तेजी के साथ 56,461.90 पर बंद हुआ।

Nifty Trade Setup: शेयर बाजार में मंगलवार, 24 जून को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 2025 में पहली बार 25,300 का आंकड़ा पार किया और दिन के शुरुआती कारोबार में 25,317 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह सोमवार के बंद स्तर से 345 अंकों की बढ़त थी। इस तेजी की वजह ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की खबरें थीं, जिससे ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट सुधरा।

हालांकि, दोपहर बाद माहौल पलटा जब दोनों देशों के बीच फिर से संघर्ष शुरू होने की अनऑफिशियल रिपोर्ट्स आईं। इससे निफ्टी ने अपने अधिकतर लाभ गंवा दिए और 318 अंक नीचे गिरने के बाद अंत में 72 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,044 पर बंद हुआ।

अब बुधवार, 25 जून को निफ्टी और बैंक निफ्टी का क्या हाल रहेगा, इस बारे में एक्सपर्ट से जानेंगे। लेकिन, उससे पहले समझ लेते हैं कि मंगलवार को मार्केट में क्या खास हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप ने फिर दिखाई मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें