Get App

IT Stocks Rocketed: शानदार Q3 नतीजे पर इन आईटी शेयरों में 13% की तेजी, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

IT Stocks Rocketed: आईटी शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसके चलते आईटी स्टॉक्स का निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक उछल गया। दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर कुछ आईटी स्टॉक्स तो 13 फीसदी तक उछल गए। चेक करें कौन-कौन से शेयरों में अधिक तेजी आई और दिसंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे और आईटी सेक्टर को लेकर माहौल पॉजिटिव क्यों है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 1:10 PM
IT Stocks Rocketed: शानदार Q3 नतीजे पर इन आईटी शेयरों में 13% की तेजी, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?
दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर कोफोर्ज (Coforge) और पर्सिस्टेंट सिस्टम (Persistent Systems) के शेयर करीब 13 फीसदी तक उछल गए।

IT Stocks Rocketed: आईटी शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिख रहा है। इसके चलते आईटी स्टॉक्स का निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक उछल गया। सबसे अधिक तेजी तो कोफोर्ज (Coforge) और पर्सिस्टेंट सिस्टम (Persistent Systems) के शेयरों में है जो करीब 13 फीसदी तक उछल गए। निफ्टी आईटी का सिर्फ एक स्टॉक-एचसीएलटेक (HCLTech) ही आज रेड जोन में है और यह करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ है। अमेरिकी मार्केट में बात करें तो नेटफ्लिक्स (Netflix) के मजबूत नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का 50 हजार करोड़ डॉलर के प्राइवेट सेक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रा इंवेस्टमेंट प्लान के ऐलान पर अहम इंडेक्स उछल पड़े और एसएंडपी 500 इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इससे भारत में आईटी शेयरों को सपोर्ट मिला है। नेटफ्लिक्स के शेयर करीब 10 फीसदी उछल गए।

दिसंबर तिमाही के नतीजे पर इन शेयरों ने दिखाया दम

Coforge

दिसंबर तिमाही के नतीजे पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट तिमाही आधार पर दिसंबर 2024 में 3 फीसदी उछलकर ₹206.4 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 8 फीसदी उछलकर ₹3,318.2 करोड़ पर पहुंच गया। सीईओ सुधीर सिंह ने ग्रोथ की रफ्तार बने रहने की संभावनाएं जताई हैं। सीएनबीसी-टीवी18 पर उन्होंने कहा कि पाइपलाइन, बड़ी डील और ऑर्डर बुक के दम पर अगले साल मजबूत ग्रोथ दिख सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कंपनी 200 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू का लेवल छू सकती है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक उछल गए।

Cigniti Technologies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें