IT Stocks Rocketed: आईटी शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिख रहा है। इसके चलते आईटी स्टॉक्स का निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक उछल गया। सबसे अधिक तेजी तो कोफोर्ज (Coforge) और पर्सिस्टेंट सिस्टम (Persistent Systems) के शेयरों में है जो करीब 13 फीसदी तक उछल गए। निफ्टी आईटी का सिर्फ एक स्टॉक-एचसीएलटेक (HCLTech) ही आज रेड जोन में है और यह करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ है। अमेरिकी मार्केट में बात करें तो नेटफ्लिक्स (Netflix) के मजबूत नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का 50 हजार करोड़ डॉलर के प्राइवेट सेक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रा इंवेस्टमेंट प्लान के ऐलान पर अहम इंडेक्स उछल पड़े और एसएंडपी 500 इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इससे भारत में आईटी शेयरों को सपोर्ट मिला है। नेटफ्लिक्स के शेयर करीब 10 फीसदी उछल गए।
