Get App

निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स ने सितंबर में ग्लोबल मार्केट को पछाड़ा, इन पांच स्टॉक्स ने दिखाई सबसे ज्यादा तेजी

Nifty Midcap 150 : मोतीलाल ओसवाल एएमसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में ऑटो, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर समेत सभी सेक्टरों में सकारात्मक प्रदर्शन देखने को मिला है। एनर्जी सेक्टर ने दूसरों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें सितंबर में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बेंचमार्क निफ्टी में सितंबर में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2023 पर 3:40 PM
निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स ने सितंबर में ग्लोबल मार्केट को पछाड़ा, इन पांच स्टॉक्स ने दिखाई सबसे ज्यादा तेजी
Nifty Midcap 150 : विकसित बाजारों में जर्मनी में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सितंबर में जर्मन बाजार में 5.9 फीसदी की गिरावट आई है

मोतीलाल ओसवाल एएमसी की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स ने सितंबर में दुनिया के तमाम बड़े इंडेक्सों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में इसमें 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि सितंबर महीने के दौरान अमेरिकी बाजार के साथ-साथ उभरते बाजारों के इंडेक्सों के अहम एवरेज निगेटिव जोन में रहे हैं। सितंबर महीने में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईआरएफसी), रेल विकास निगम (आरवीएनएल), वोडाफोन आइडिया, बैंक ऑफ इंडिया और जेएसडब्ल्यू एनर्जी निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि नवीन फ्लोरीन, कजारिया सेरामिक्स, पूनावाला फिनकॉर्प, ग्रिंडवेल नॉर्टन और भारत डायनेमिक्स इस इंडेक्स के टॉप फाइव लूजर रहे हैं।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंचमार्क निफ्टी में सितंबर में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी स्मॉलकैप 250 और निफ्टी 500 इंडेक्स सितंबर में 2 फीसदी तक बढ़े हैं। सितंबर महीने में मोमेंटम, लो-वोलैटिलिटी, क्वालिटी और वैल्यू पर फोकस करने वाली फैक्टर आधारित निवेश रणनीति में पॉजिटिव रिटर्न मिला है। वहीं वैल्यू बेस्ड निवेश रणनीति में 10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।

ऑटो, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर समेत सभी सेक्टरों में सकारात्मक प्रदर्शन देखने को मिला है। एनर्जी सेक्टर ने दूसरों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें सितंबर में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें