Get App

कल निफ्टी में दिखी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या मिल रहे नियर टर्म बॉटम बनने के संकेत?

LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने डबल बॉटम बना लिया है। 16400 इसके लिए पहला रजिस्टेंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2022 पर 12:44 PM
कल निफ्टी में दिखी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या मिल रहे नियर टर्म बॉटम बनने के संकेत?
HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के डेली टाईम फ्रेम से संकेत मिलता है कि इसने 15735 के आसपास डबल बॉटम बना लिया और उसके बाद शुक्रवार को इसमें जबरदस्त तेजी आई

कल के कारोबार में भारतीय बाजारों में इस साल की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त देखने को मिली थी। चीन के सेंट्रल बैंक द्वारा देश की इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए अपने बेंचमार्क लेडिंग रेट में कटौती करने के बाद दुनिया भर के बाजारों का सेंटिमेंट सुधरता नजर आया है। कल के कारोबार में निफ्टी 2.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,266 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि सेंसेक्स 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ था। टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में बॉटम बनने के पहले संकेत दिखाई दिये हैं। हालांकि इसका इंटरमीडिएट ट्रेन्ड अभी भी मंदी का बना हुआ है।

कल निफ्टी को रिलायंस जैसे हैवी वेट शेयर का सपोर्ट मिलता नजर आया था। यह स्टॉक कल 6.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल मेटल शेयरों में भी अच्छी मजबूती आई थी। पिछले कारोबारी सत्र में 4 फीसदी से ज्यादा टूटने वाला मेटल इंडेक्स कल 4.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और चीन के सेंट्रल बैंक द्वारा अपनी अहम ब्याज दर में कटौती के पॉजिटिव खबरों के चलते कल निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। एशियन और यूरोपियन बाजारों में भी मजबूती रही। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने शॉर्ट टर्म में बॉटम बनने के पहले संकेत दे दिए हैं। अगर निफ्टी 16404 के स्तर के ऊपर जाता है तो हमारी इस उम्मीद को और मजबूती मिलेगी। अब निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 16624 के स्तर पर नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें