Get App

Realty Stocks: एक साल में दोगुने से अधिक चढ़ा निफ्टी रियल्टी, फंड मैनेजर्स को भाए ये शेयर

Realty Stocks: पिछले एक साल में रियल्टी शेयरों की जमकर खरीदारी हुई और इसके चलते इसका निफ्टी इंडेक्स Nifty Realty करीब 110 फीसदी उछल गया। रियल्टी स्टॉक्स पर फंड मैनेजर्स का भी दिल आया और पिछले तीन महीने में कई स्टॉक्स को एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली इक्विटी स्कीमों से जोड़ दिया। यहां ऐसे ही कुछ स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिन्हें फंड मैनेजर्स ने अपनी स्कीमों में शामिल किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 11:15 AM
Realty Stocks: एक साल में दोगुने से अधिक चढ़ा निफ्टी रियल्टी, फंड मैनेजर्स को भाए ये शेयर
Realty Stocks: एक्सपर्ट्स का मानना है कि रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों और मजबूत मांग से इसे सपोर्ट मिला। रियल्टी कंनियों की बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ, हाई मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट भी सुधरा।

Realty Stocks: पिछले एक साल में रियल्टी शेयरों की जमकर खरीदारी हुई और इसके चलते इसका निफ्टी इंडेक्स Nifty Realty करीब 110 फीसदी उछल गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों और मजबूत मांग से इसे सपोर्ट मिला। रियल्टी कंनियों की बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ, हाई मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट भी सुधरा। रियल्टी स्टॉक्स पर फंड मैनेजर्स का भी दिल आया और पिछले तीन महीने में कई स्टॉक्स को एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली इक्विटी स्कीमों से जोड़ दिया। यहां ऐसे ही कुछ स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिन्हें फंड मैनेजर्स ने अपनी स्कीमों में शामिल किया है। ये आंकड़े ACEMF ने जारी किए हैं 30 अप्रैल 2024 तक के हैं।

इन शेयरों को फंड मैनेजर्स ने रखा अपनी स्कीमों में

Large Cap

पहले लॉर्ज कैप स्टॉक्स की बात करें तो डीएलएफ (DLF) को तीन महीने में 10 एक्टिवली इक्विटी स्कीमों में शामिल किया गया और अब यह 11 एक्टिव स्कीम का हिस्सा है।

MidCap

सब समाचार

+ और भी पढ़ें