Realty Stocks: पिछले एक साल में रियल्टी शेयरों की जमकर खरीदारी हुई और इसके चलते इसका निफ्टी इंडेक्स Nifty Realty करीब 110 फीसदी उछल गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों और मजबूत मांग से इसे सपोर्ट मिला। रियल्टी कंनियों की बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ, हाई मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट भी सुधरा। रियल्टी स्टॉक्स पर फंड मैनेजर्स का भी दिल आया और पिछले तीन महीने में कई स्टॉक्स को एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली इक्विटी स्कीमों से जोड़ दिया। यहां ऐसे ही कुछ स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिन्हें फंड मैनेजर्स ने अपनी स्कीमों में शामिल किया है। ये आंकड़े ACEMF ने जारी किए हैं 30 अप्रैल 2024 तक के हैं।