Get App

Nifty at 25000: निफ्टी का तीसरा सबसे तेज एक हजारी सफर, इन शेयरों की नीचे खींचने की कोशिश हुई फेल

Nifty at 25000: पहली बार निफ्टी 50 ने 25 हजार का अहम लेवल पार किया। लगातार तीन कारोबारी दिनों से यह इसी कोशिश में था और आज इसकी कोशिश सफल हुई। 24 हजार से 25 हजार का सफर इसने जिस स्पीड से तय किया, वह तीसरी टॉप स्पीड रही। वहीं 20 हजार से 25 हजार पहुंचने में इसे 10 महीने लग गए और इन 10 महीने में निफ्टी के 45 शेयरों ने इसे अच्छा सपोर्ट दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 11:21 AM
Nifty at 25000: निफ्टी का तीसरा सबसे तेज एक हजारी सफर, इन शेयरों की नीचे खींचने की कोशिश हुई फेल
निफ्टी ने अब तक का सबसे तेज एक हजारी सफर करीब तीन साल पहले तय किया था जब यह 16 हजार से 17 हजार का सफर तय किया था।

Nifty at 25000: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लगातार तीन दिनों से 25 हजार के लेवल को पार करने को कोशिश कर रहा था और आज इसने आखिरकार इसे तोड़ ही दिया। निफ्टी के लिए यह तीसरा सबसे एक हजारी सफर रहा। निफ्टी ने अपना अब अब तक का सबसे तेज एक हजारी सफर अगस्त 2021 में तय किया था जब इसने 16 हजार से 17 हजार का लेवल महज 19 कारोबारी दिनों में पूरा किया था। वहीं 24 हजार से 25 हजार का सफर पूरा करने में इसे 24 कारोबारी दिन लग गए। 24 हजार का लेवल निफ्टी ने इस साल 27 जून को पार किया था।

दूसरा सबसे तेज एक हजारी सफर रहा 23 हजार से 24 हजार का

निफ्टी ने अब तक का सबसे तेज एक हजारी सफर करीब तीन साल पहले तय किया था जब यह 16 हजार से 17 हजार का सफर तय किया था। इस माइलस्टोन को छूने में इसे 19 कारोबारी दिन लगे थे। अब आज इसने 24 कारोबारी दिन में ही 25 हजार का लेवल पार किया जो तीसरा सबसे तेज एक हजार सफर रहा। अब सवाल उठता है कि दूसरा सबसे तेज एक हजारी सफर कब तय हुआ? निफ्टी ने 23 हजार से 24 हजार का सफर 23 कारोबारी दिनों में पूरा किया जो इसके लिए दूसरा सबसे तेज एक हजार सफर रहा।

10 महीने में 5 हजार प्वाइंट्स का सफर, 45 स्टॉक्स ने दिया सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें