Nifty at 25000: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लगातार तीन दिनों से 25 हजार के लेवल को पार करने को कोशिश कर रहा था और आज इसने आखिरकार इसे तोड़ ही दिया। निफ्टी के लिए यह तीसरा सबसे एक हजारी सफर रहा। निफ्टी ने अपना अब अब तक का सबसे तेज एक हजारी सफर अगस्त 2021 में तय किया था जब इसने 16 हजार से 17 हजार का लेवल महज 19 कारोबारी दिनों में पूरा किया था। वहीं 24 हजार से 25 हजार का सफर पूरा करने में इसे 24 कारोबारी दिन लग गए। 24 हजार का लेवल निफ्टी ने इस साल 27 जून को पार किया था।