2 मई को निफ्टी लगातार छठें दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार को टेक, ऑटो, तेल-गैस, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल शेयरों से सपोर्ट मिला। निफ्टी कल बढ़त के साथ 18,125 के स्तर पर खुला। इंट्राडे में 18,180 का हाई लगाता दिखा। कारोबार के अंत में 83 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 18148 के स्तर पर बंद हुआ। इसने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया। निफ्टी कल के कारोबार में डेली चार्ट पर लगातार 6वें दिन हायर टॉप्स और हायर लोज बनाता दिखा।