SmallCap Stocks: निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला आज 29 जुलाई को लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। स्मॉलकैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के बीच, निवेशक लगातार इस सेगमेंट में मुनाफावसूली कर रहे हैं। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में यह गिरावट का सिलसिला 17 जुलाई से शुरू हुआ और तब से अबतक यह इंडेक्स करीब 6 फीसदी नीचे आ चुका है। आज कारोबार के दौरान निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.62% तक की गिरावट देखी गई।