Get App

स्मॉलकैप शेयरों में 9 दिनों से लगातार गिरावट, वैल्यूएशन को लेकर बढ़ी चिंता; जेन टेक और IEX के भाव 5% तक टूटे

SmallCap Stocks: निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला आज 29 जुलाई को लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। स्मॉलकैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के बीच, निवेशक लगातार इस सेगमेंट में मुनाफावसूली कर रहे हैं। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में यह गिरावट का सिलसिला 17 जुलाई से शुरू हुआ और तब से अबतक यह इंडेक्स करीब 6 फीसदी नीचे आ चुका है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 12:32 PM
स्मॉलकैप शेयरों में 9 दिनों से लगातार गिरावट, वैल्यूएशन को लेकर बढ़ी चिंता; जेन टेक और IEX के भाव 5% तक टूटे
SmallCap Stocks: निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 17 जुलाई से अब तक करीब 6% नीचे आ चुका है

SmallCap Stocks: निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला आज 29 जुलाई को लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। स्मॉलकैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के बीच, निवेशक लगातार इस सेगमेंट में मुनाफावसूली कर रहे हैं। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में यह गिरावट का सिलसिला 17 जुलाई से शुरू हुआ और तब से अबतक यह इंडेक्स करीब 6 फीसदी नीचे आ चुका है। आज कारोबार के दौरान निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.62% तक की गिरावट देखी गई।

इंडेक्स में जितने भी शेयर शामिल हैं, उनमें सबसे अधिक गिरावट जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में देखने को मिली। जेन टेक के शेयर अपनी 5% की लोअर सर्किट सीमा तक फिसलकर 1,606.2 रुपये पर आ गए। इसके अलावा, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) में 3.66%, पूनावाला फिनकॉर्प में 3.58%, और डेल्हीवेरी में 2.75% तक की कमजोरी देखी गई।

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली और ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंता है। इसके चलते निवेशक इस सेगमेंट से पूंजी निकाल रहे हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट रुचित जैन ने कहा कि Nifty Smallcap इंडेक्स ने अपने हालिया उच्च स्तरों पर RSI के साथ नेगेटिव डाइवर्जेंस बनाया है। यह टेक्निकल पैटर्न आमतौर पर कमजोर मोमेंटम का संकेत देता है, जिसके बाद संभावित करेक्शन देखने को मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें