Get App

16500-18000 की बड़ी रेंज में निफ्टी करेगा कारोबार, इन स्टॉक्स में आगे दिखेगी तेजी: राहुल अरोड़ा

आईटी सेक्टर पर राय देते हुए राहुल अरोड़ा ने अगली आने वाले तिमाही नतीजों के बाद ही इस सेक्टर में किसी तरह की पोजिशन बनाने की सलाह होगी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये के पास इंफोसिस निवेश के लायक होगा। राहुल अरोड़ा ने कहा कि आईटी के मुकाबले एफएमसीजी, बैंक सेक्टर में अच्छी ग्रोथ दिखेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2023 पर 8:44 AM
16500-18000 की बड़ी रेंज में निफ्टी करेगा कारोबार, इन स्टॉक्स में आगे दिखेगी तेजी: राहुल अरोड़ा
एफएमसीजी सेक्टर पर आई तेजी पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि यह एक टेक्निकल फैक्टर हो सकता है।

बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीईओ राहुल अरोड़ा (RAHUL ARORA) ने कहा कि इस साल निफ्टी 16,500 से 18,000 की बड़े रेंज में कारोबार करता दिख सकता है। हालांकि बाजार इस दौरान निवेश के कई मौके भी देगा। निफ्टी के इस बड़ी रेंज में होने के चलते बाजार में निवेशकों को लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही सिचुएशन में निवेश के मौके देगा। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल 19,000 से 20,000 के भाव के लिए अभी फंडामेटल मजबूत नहीं है।

एफएमसीजी सेक्टर की तेजी टेक्निकल फैक्टर

एफएमसीजी सेक्टर पर आई तेजी पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि यह एक टेक्निकल फैक्टर हो सकता है। रिजल्ट के बाद आईटी सेक्टर की पोजिशनिंग देखें तो कई सारे लोग आईटी सेक्टर को लेकर ओवरवेट नजर आ रहे थे। तो यह एक सेक्टर चेन हो सकता है कि आईटी से पैसे निकलकर एफएमसीजी सेक्टर में जा रहा है। अगर आप किसी भी फंड मैनेजर का पोर्टफोलियो देगें तो बैंकिंग सेक्टर पर इक्वलवेट या ओवरवेट नजर आ रहे है। बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा तेजी के लिए हैडरूम नहीं होती। पोर्टफोलियों अलोकेशन के चलते भी एफएमसीजी सेक्टर में टेक्निकल एडेजेस्टमेंट के कारण तेजी दिख रहा है। इस सेक्टर में एक दिन की तेजी नजर आ रही है। स्ट्रक्चर के लिहाज से य़ह सेक्टर अच्छा नजर आ रहा है।

अगली आने वाले तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर में बनाए पोजिशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें