बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीईओ राहुल अरोड़ा (RAHUL ARORA) ने कहा कि इस साल निफ्टी 16,500 से 18,000 की बड़े रेंज में कारोबार करता दिख सकता है। हालांकि बाजार इस दौरान निवेश के कई मौके भी देगा। निफ्टी के इस बड़ी रेंज में होने के चलते बाजार में निवेशकों को लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही सिचुएशन में निवेश के मौके देगा। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल 19,000 से 20,000 के भाव के लिए अभी फंडामेटल मजबूत नहीं है।