NIIT Share Price: एडटेक सेक्टर की कंपनी एनआईआईटी (NIIT) के शेयर गुरुवार 8 जून को दिन के कारोबार में करीब 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी डीमर्जर के लिए एक्स-डेट होने के बाद आई है। एनआईआईटी अपने कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस को डीमर्ज करके अलग 'NIIT लर्निंग सिस्टम्स' नाम से अलग कंपनी बना रही है। गुरुवार को यह शेयर 98.70 रुपये (डीमर्जर के लिए समायोजित होने के बाद) पर खुला, जबकि इसके पिछले दिन इसका बंद भाव 405.90 रुपये था। शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 103.60 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में यह 2.33% की तेजी के साथ 101.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
