Get App

IIFL Finance के निर्मल जैन ने RBI के प्रतिबंध से मिली सीख के बारे में बताया, कहा-नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती

IIFL Finance को आरबीआई के प्रतिबंध हटाने के फैसले से काफी राहत मिली है। कंपनी अब फिर से ग्राहकों को गोल्ड लोन देगी। इस साल 4 मार्च को आरबीआई ने कंपनी के नए ग्राहकों को गोल्ड देने पर रोक लगा दी थी। यह कंपनी के लिए बड़ा झटका था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 10:02 AM
IIFL Finance के निर्मल जैन ने RBI के प्रतिबंध से मिली सीख के बारे में बताया, कहा-नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती
निर्मल जैन ने कहा कि नियमों का पालन बहुत जरूरी है। अच्छी बात यह है कि हमारे पास लिक्विडिटी है और हमारे इनवेस्टर्स अच्छे हैं, जिनका सपोर्ट हमें मिल रहा है।

आईआईएफल फाइनेंस के लिए पिछले हफ्ते अच्छी खबर आई। आरबीआई ने 19 सितंबर को कंपनी पर लगा प्रतिबंध हटा दिया। इस साल 4 मार्च को आरबीआई ने कंपनी को नए ग्राहकों को गोल्ड देने पर रोक लगा दी थी। यह कंपनी के लिए बड़ा झटका था। मनीकंट्रोल ने इस बारे में कंपनी के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल जैन से बातचीत की। उनसे पूछा कि केंद्रीय बैंक के प्रतिबंधन लगाने के फैसले से उन्होंने क्या सबक लिया है। उनसे कंपनी के प्लान के बार में भी विस्तार से बातचीत की।

बिजनेस के लिए रिस्क कहीं से भी आ सकता है

जैन (Nirmal Jain) ने कहा कि बीते साढ़े छह महीनों की सबसे बड़ी सीख यह रही कि रिस्क कहीं से भी आ सकता है। आरबीआई के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कंपनी नियमों का पालन करते हुए ग्रोथ हासिल करने की कोशिश करेगी। हम कंप्लायंस और रिस्क मैनेजमेंट के मामले में अपनी टीम को मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रोथ को लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ बताना मुश्किल है। लेकिन, हम ग्रोथ के लिए कोशिश करेंगे।

नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें