आईआईएफल फाइनेंस के लिए पिछले हफ्ते अच्छी खबर आई। आरबीआई ने 19 सितंबर को कंपनी पर लगा प्रतिबंध हटा दिया। इस साल 4 मार्च को आरबीआई ने कंपनी को नए ग्राहकों को गोल्ड देने पर रोक लगा दी थी। यह कंपनी के लिए बड़ा झटका था। मनीकंट्रोल ने इस बारे में कंपनी के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल जैन से बातचीत की। उनसे पूछा कि केंद्रीय बैंक के प्रतिबंधन लगाने के फैसले से उन्होंने क्या सबक लिया है। उनसे कंपनी के प्लान के बार में भी विस्तार से बातचीत की।
