NSE Index Rejig: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल कंपनियों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। इस बार के बदलाव के तहत अब निफ्टी 50 में फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिविस लैब (Divis Lab) और आईटी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) की जगह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited- BEL) और ट्रेंट (Trent) को रखा जाएगा। ये बदलाव 27 सितंबर से प्रभावी होंगे। निफ्टी 50 से बाहर होने के बाद अब डिविस लैब्स और एलटीआईमाइंडट्री की निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री होगी जिसमें जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लोढा, भेल, एनएचपीसी और यूनियन बैंक पहले से ही हैं। बता दें कि निफ्टी 50 में वे ही शेयर शामिल हो सकते हैं जिनकी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग होती है।
