Get App

NSE Index Rejig: Nifty में अब दो नए शेयरों को एंट्री, Bank Nifty में कम हुआ HDFC Bank का दबदबा

NSE Index Rejig: निफ्टी 50 (Nifty 50) में अब डिविस लैब और एलटीआईमाइंडट्री की जगह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और ट्रेंट को रखा जाएगा। ये बदलाव 27 सितंबर से प्रभावी होंगे। एनएसई इंडिसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने हर छह महीने पर होने वाले रिव्यू प्रोसेस के तहत निफ्टी के कई इक्विटी इंडेक्स में बदलाव का फैसला किया है। यहां निफ्टी, बैंक निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 में बदलावों के बारे में बताया जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:21 PM
NSE Index Rejig: Nifty में अब दो नए शेयरों को एंट्री, Bank Nifty में कम हुआ HDFC Bank का दबदबा

NSE Index Rejig: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल कंपनियों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। इस बार के बदलाव के तहत अब निफ्टी 50 में फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिविस लैब (Divis Lab) और आईटी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) की जगह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited- BEL) और ट्रेंट (Trent) को रखा जाएगा। ये बदलाव 27 सितंबर से प्रभावी होंगे। निफ्टी 50 से बाहर होने के बाद अब डिविस लैब्स और एलटीआईमाइंडट्री की निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री होगी जिसमें जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लोढा, भेल, एनएचपीसी और यूनियन बैंक पहले से ही हैं। बता दें कि निफ्टी 50 में वे ही शेयर शामिल हो सकते हैं जिनकी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग होती है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक निफ्टी 50 में शामिल होने के बाद ट्रेंट में 70.2 करोड़ डॉलर और बीईएल में 43 करोड़ डॉलर का पैसिव निवेश आ सकता है जबकि डिविस लैब से 28.9 करोड़ डॉलर और एलटीआईमाइंडट्री से 23.5 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। एनएसई इंडिसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने हर छह महीने पर होने वाले रिव्यू प्रोसेस के तहत निफ्टी के कई इक्विटी इंडेक्स में बदलाव का फैसला किया है। यहां निफ्टी, बैंक निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 में बदलावों के बारे में बताया जा रहा है।

Nifty 50 में इन शेयरों के वेटेज में होगा बदलाव

निफ्टी 50 में ट्रेंट का वेटेज 1.4 फीसदी और बीईएल का 0.9 फीसदी होगा। वहीं जिन शेयरों के वेटेज में बढ़ोतरी होगी, उनमें सिप्ला (0.8 फीसदी वेटेज), एचडीएफसी लाइफ (0.7 फीसदी) हैं। वहीं दूसरी तरफ जिनके वेटेज में गिरावट आएगी, उनमें एमएंडएम (बदलाव के बाद 2.4 फीसदी वेटेज), इंफोसिस (5.8 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (8 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (8.7 फीसदी), अदाणी एंटरप्राइजेज (0.6 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (11.6 फीसदी), भारती एयरटेल (4 फीसदी), एचयूएल (2.2 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.4 फीसदी) और एक्सिस बैंक (3.1 फीसदी) हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें