नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड की एक शाखा NSE Indices Ltd ने मंगलवार को भारत के पहले रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इंडेक्स की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। इनका शॉर्ट टर्म फॉर्म Nifty REITs Index और Nifty InvITs Index है। यह इंडेक्स NSE पर लिस्टेड और ट्रेड किए जाने वाले REITs और InvITs के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा। रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट यानी रिट्स रियल एस्टेट एसेट्स में निवेश का व्हीकल है। वहीं, इन्विट्स या इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स में इन्वेस्टमेंट करने के व्हीकल होते हैं। इनमें रेवेन्यू जेनरेट करने वाले रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स शामिल होते हैं।