Get App

NSE IPO: मर्चेंट बैंकर बनने की मची होड़, एक्सचेंज संग रिलेशनशिप बनाने के​ लिए शुरू हुईं मीटिंग

NSE IPO: फॉर्मल प्रोसेस तभी शुरू होगी, जब एक्सचेंज को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल जाएगा। एक 'ब्यूटी परेड' के लिए आंतरिक तौर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 'ब्यूटी परेड' उद्योग की भाषा है, जिसका मतलब है इस IPO के लिए मर्चेंट बैंक के तौर पर चुने जाने के लिए पिच करना

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 2:51 PM
NSE IPO: मर्चेंट बैंकर बनने की मची होड़, एक्सचेंज संग रिलेशनशिप बनाने के​ लिए शुरू हुईं मीटिंग
NSE का IPO काफी अहम है, ऐसे में मर्चेंट बैंकर्स के बीच NSE के साथ रिलेशनशिप मीटिंग्स की होड़ हैरान करने वाली बात नहीं है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के IPO का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। केवल इनवेस्टर्स ही नहीं ​बल्कि मर्चेंट बैंकर भी इसकी बाट जोह रहे हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि मर्चेंट बैंकर्स, NSE IPO को लेकर संबंध बनाने की कोशिश में हैं और उन्होंने कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के साथ मीटिंग्स शुरू कर दी हैं। लेकिन फॉर्मल प्रोसेस तभी शुरू होगी, जब एक्सचेंज को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल जाएगा।

एक बैंकिंग सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया है कि एक 'ब्यूटी परेड' के लिए आंतरिक तौर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 'ब्यूटी परेड' उद्योग की भाषा है, जिसका मतलब है इस IPO के लिए मर्चेंट बैंक के तौर पर चुने जाने के लिए पिच करना। इस प्रक्रिया में मर्चेंट बैंकर संभावित वैल्यूएशन और, कंपनी और उसके पब्लिक इश्यू की खासियतों के बारे में कंपनी के सामने प्रेजेंटेशन देते हैं, जिन्हें निवेशकों के सामने लाने की जरूरत होती है।

रिलेशनशिप मीटिंग्स की होड़ हैरान करने वाली बात नहीं 

NSE का IPO काफी अहम है, ऐसे में मर्चेंट बैंकर्स के बीच NSE के साथ रिलेशनशिप मीटिंग्स की होड़ हैरान करने वाली बात नहीं है। एक अन्य सूत्र ने कहा, "बड़े मर्चेंट बैंकर, जो वैसे तो किसी बड़ी कंपनी के साथ मीटिंग के अलावा शायद ही कभी दूसरी मीटिंग्स के लिए बाहर निकलते हैं, आजकल एक एवरेज IPO की लिस्टिंग पर भी एक्सचेंज प्लाजा में देखे जाते हैं। यह NSE के शीर्ष लोगों के साथ मीटिंग करने का एक बहाना दे देता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें