Get App

NSE 42 सूचकांकों के शेयरों में करेगा फेरबदल, Paytm निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से होगा बाहर

डेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी ने निफ्टी ग्रोथ सेक्टर्स 15, एसएमई इमर्ज, डिविडेंड अपॉर्चुनिटीज 50, मिडकैप लिक्विड 15, शरिया 25, नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर और मिडस्मॉल इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स में भी बदलाव की घोषणा की है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में NMDC को शामिल किया जाएगा।

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 18, 2023 पर 9:39 AM
NSE 42 सूचकांकों के शेयरों में करेगा फेरबदल, Paytm निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से होगा बाहर
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक इंडेक्स में अब पिरामल एंटरप्राइजेज, मणप्पुरम फाइनेंस की जगह लेगा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने 17 फरवरी को निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 500, निफ्टी 100, निफ्टी 200, मिडकैप 150, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 50, स्मॉलकैप 100 और स्मॉलकैप 250 सहित कुल 42 इंडेक्स में शेयरों के बदलाव (रिप्लेसमेंट) का ऐलान किया है। सेक्टोरल इडेक्स का बात करें तो निफ्टी हेल्थकेयर, मेटल, रियल्टी और मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में बदलाव किए जाएंगे।

थीमैटिक इंडेक्सों में निफ्टी कमोडिटीज, एनर्जी, हाउसिंग, इंडिया कंजम्पशन, इंडिया डिजिटल, इंडिया मैन्युफैक्चरिंग, एमएनसी, पीएसई, मोबिलिटी और इंडिया डिफेंस जैसे इंडेक्सों के शेयरों में फेरबदल होगा।

31 मार्च 2023 से प्रभावी होंगे बदलाव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में जारी किए गए सर्कुलर में कहा है कि एनएसई इंडाइसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने अपनी छमाही समीक्षा में विभिन्न सूचकांकों में शेयरों के फेरबदल का फैसला किया है। ये बदलाव 31 मार्च 2023 से प्रभावी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें