Nykaa News: ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) का कस्टमर बेस दो वर्षों में तेजी से बढ़ा है। नायका का कस्टमर बेस वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में 2.4 करोड़ से अधिक था जो तेजी से बढ़कर 4.2 करोड़ के पार चला गया। हालांकि ऐसी ही ग्रोथ रिटेल शेयरहोल्डर्स के मामले में नहीं कही जा सकती है। छोटे रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले शेयरहोल्डर्स की संख्या दो साल में 1 लाख से अधिक कम हुई है।