Get App

कौन खरीद रहा Nykaa का शेयर? ग्राहक बढ़े लेकिन घट गए रिटेल शेयरहोल्डर्स, विदेशी निवेशक भी दूर

पिछले दो वर्षों में ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के ग्राहक तेजी से बढ़े हैं। हालांकि इसी दौरान इसके रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या कम भी हुई है। सिर्फ रिटेल शेयरहोल्डर्स ही नहीं बल्कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को भी संख्या घटी है। चेक करें कि शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दो साल में कितना बदलाव आया है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 7:36 AM
कौन खरीद रहा Nykaa का शेयर? ग्राहक बढ़े लेकिन घट गए रिटेल शेयरहोल्डर्स, विदेशी निवेशक भी दूर
जून 2023 की शुरुआत में Nykaa के रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या 5.85 लाख थी जोकि मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में गिरकर 4.62 लाख रह गई।

Nykaa News: ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) का कस्टमर बेस दो वर्षों में तेजी से बढ़ा है। नायका का कस्टमर बेस वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में 2.4 करोड़ से अधिक था जो तेजी से बढ़कर 4.2 करोड़ के पार चला गया। हालांकि ऐसी ही ग्रोथ रिटेल शेयरहोल्डर्स के मामले में नहीं कही जा सकती है। छोटे रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले शेयरहोल्डर्स की संख्या दो साल में 1 लाख से अधिक कम हुई है।

रिटेल ही नहीं विदेशी निवेशकों का भी घटा भरोसा!

जून 2023 की शुरुआत में नायका के रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या 5.85 लाख थी जोकि मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में गिरकर 4.62 लाख रह गई। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से पब्लिक शेयरहोल्डिंग इस दौरान 26.1% से घटकर 13.8% यानी लगभग आधी रह गई है। दो साल में सिर्फ रिटेल शेयरहोल्डर्स ही नहीं बल्कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भी हिस्सेदारी कम हुई है। दो साल में उनकी हिस्सेदारी 12.2% से घटकर 8.86% पर आ गई। कोई अहम विदेशी इंस्टीट्यूशंस का नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दिख रहा क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1% से कम हो सकती है और इससे अधिक होल्डिंग ही नियमों के तहत कंपनियों को शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखाना अनिवार्य है।

आखिर खरीद कौन रहा शेयर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें