Ola Electric Mobility Share Price: भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में 20 अगस्त को पहले तेजी और बाद में गिरावट देखी गई। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 154 रुपये पर खुला। उसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक चढ़ा और 157.53 रुपये के ऑल टाइम हाई तक गया। यह भाव ओला इलेक्ट्रिक के IPO के अपर प्राइस बैंड 76 रुपये से दोगुना है।