Get App

सिर्फ 3 दिन में 9% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Siemens पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 6660 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 6600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Five-Star Business Finance पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 693 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 750 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 12:42 PM
सिर्फ 3 दिन में 9% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
Bharat Dynamics पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 989 रुपये के लेवल पर 1070 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, wavesstrategy.com के आशीष कयाल और कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 9.67% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 4.47% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 2.01% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः SELL Siemens

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 6660 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 6600 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 6750 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें