Top 4 Intraday Stocks: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 24600 के पास पहुंचता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट नीचे नजर आया। वही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने ओएनजीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने सेल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए सीडीएसएल पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
