ONGC Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपेशन (ONGC) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 50 फीसदी तक की तेजी आने का अनुमान जताया है। यह अनुमान कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद जताया गया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ONGC के शेयरों को "हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए 360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह कंपनी के शेयरों में बुधवार के बंद भाव 248.99 रुपये से करीब 44.6 फीसदी तेजी का अनुमान है।