सोशल मीडिया पर लोकप्रिय ट्रेडर्स पीआर सुंदर (PR Sundar), उनकी कंपनी मनसुन कंसल्टिंग और को-प्रमोटर मंगयारकरसी सुंदर ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के साथ समझौता कर लिया है। इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि ये SEBI के पास रजिस्ट्रेशन कराए बिना लोगों को इनवेस्टमेंट से जुड़ी एडवाइजरी सर्विस मुहैया करा रहे हैं। समझौते के तहत तीनों ने सेटलमेंट ऑर्डर पास की होने की तारीख से अगले एक साल शेयरों की खरीद, बिक्री या दूसरी डील्स से दूर रहने पर सहमति जताई है। साथ ही उन्होने एक सेटलमेंट राशि का भुगतान करने, और करीब 6 करोड़ रुपये लौटाने पर भी सहमति जताई है, जिसमें एडवाइजरी सर्विस से कमाए मुनाफे और मुनाफे पर ब्याज भी शामिल है।