Get App

बाजार में बीच-बीच में आते रहेंगे करेक्शन, लेकिन ओवरऑल ट्रेंड तेजी का : रजत राजगढ़िया

बाजार पर अपनी राय साझा करते हुए रजत राजगढ़िया ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद बाजार में बड़ी तेजी आई है। इस साल अब तक निफ्टी ने करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है। बाजार में बीच-बीच में करेक्शन आते रहेंगे, लेकिन ओवरऑल ट्रेंड तेजी का ही है। अगले साल चुनाव और रेट कट जैसे बड़े इवेंट हैं। बाजार की इन पर नजरें रहेगीं। बाजार की दिशा तय करने में इनकी बड़ी भूमिका होगी। हर दिन बाजार में नेट फ्लो आ रहा है, इस आगे तेजी बढ़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 3:05 PM
बाजार में बीच-बीच में आते रहेंगे करेक्शन, लेकिन ओवरऑल ट्रेंड तेजी का : रजत राजगढ़िया
मार्केट के वैल्यूएशन पर अपनी राय देते हुए रजत ने कहा कि निफ्टी 19-20 PE के करीब है, ये ना तो बहुत सस्ता है और ना बहुत महंगा

बिग मार्केट वॉयस में आज बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल (Motilal Oswal Financial) के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एमडी और सीईओ रजत राजगढ़िया। इन्होंने आवाज़ के साथ मौजूदा बाजार में निवेशक निवेश करें या नहीं ? लंबे समय के लिए कहां दांव लगाएं और बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए? इन मुद्दों पर एक लंबी बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।

गौरतलब है कि रजत राजगढ़िया ने MOFSL परिवार के ब्रोकिंग बिजनेस से अपने करियर की शुरुआत की। रजत इंडिया इंफोलाइन के साथ भी काम कर चुके हैं। ये रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर 2001 में मोतीलाल ओसवाल से जुड़े। यहां ये इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बिजनेस को देखते हैं है।

बाजार पर अपनी राय साझा करते हुए रजत राजगढ़िया ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद बाजार में बड़ी तेजी आई है। इस साल अब तक निफ्टी ने करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है। बाजार में बीच-बीच में करेक्शन आते रहेंगे, लेकिन ओवरऑल ट्रेंड तेजी का ही है। अगले साल चुनाव और रेट कट जैसे बड़े इवेंट हैं। बाजार की इन पर नजरें रहेगीं। बाजार की दिशा तय करने में इनकी बड़ी भूमिका होगी। हर दिन बाजार में नेट फ्लो आ रहा है, इस आगे तेजी बढ़ेगी।

भारतीय बाजार का वैल्युएशन आकर्षक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें