Panacea Biotec Stock Price: फार्मा कंपनी पैनेसिया बायोटेक के शेयरों में 26 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी को अपनी बाइवेलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की 11.5 करोड़ डोज की सप्लाई के लिए यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रंस इमरजेंसी फंड (UNICEF) से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। कॉन्ट्रैक्ट 1.49 करोड़ डॉलर (127 करोड़ रुपये) का है और इसे कैलेंडर ईयर 2025 में एग्जीक्यूट किया जाना है। इसकी वजह से शेयरों में खरीद बढ़ी।