Paras Defence Shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार 25 नवंबर को अपर सर्किट लगा और शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर 1,025 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक आधुनिक ऑप्टिकल सिस्टम्स टेस्टिंग फैसिलिटी खोला है। यह भारत में अंतरिक्ष और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हाइपरस्पेक्ट्रल और दूसरे ऑप्टिकल सिस्टम्स के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए सबसे आधुनिक सेंटर बनने वाला है। इस साल अब तक इस शेयर में करीब 42 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स इस साल अब तक सिर्फ करीब 10 फीसदी चढ़ा है। इस शेयर का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 1592 रुपये है, जो इसने 5 जुलाई 204 को छुआ था।