Paytm News: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर FAQs जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब पेटीएम ने कहा है कि उसने व्यापारियों के भुगतान के निपटान के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल खाते को एक एस्क्रो खाते के माध्यम से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया है, जिसे उसने उसके साथ खोला है।