Get App

निवेशकों का पैसा डुबाने वाले IPO में Paytm दूसरे नंबर पर, 75% वेल्थ हुई हवा, चेक कीजिए Top-5 लूजर्स कंपनियों की लिस्ट

Paytm Share Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) का आईपीओ लिस्टिंग के बाद एक साल में पैसा डुबाने वाली कंपनियों में दुनिया में दूसरे स्थान पर रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 10:21 PM
निवेशकों का पैसा डुबाने वाले IPO में Paytm दूसरे नंबर पर, 75% वेल्थ हुई हवा, चेक कीजिए Top-5 लूजर्स कंपनियों की लिस्ट
पेटीएम का 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले साल आया था।

Paytm Share Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर पिछले साल 18 नवंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसने निवेशकों का भारी घाटा कराया है और लिस्टिंग के बाद एक साल में पैसा डुबोने के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में दूसरे स्थान पर रहा। पिछले दस वर्षों में बड़े आईपीओ की बात करें तो लिस्टिंग के बाद पहले साल में सबसे अधिक पूंजी स्पेन की Bankia ने डुबोई और फिर इसके बाद पेटीएम का नंबर है।

ये हैं टॉप-5 लूजर्स

ब्लूमबर्ग ने दुनिया के बड़े आईपीओ में जिसका प्रदर्शन लिस्टिंग के बाद पहले साल में खराब रहा, उसकी लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में 82 फीसदी की गिरावट के साथ स्पेन की बैंकिया टॉप पर है। बैंकिया का आईपीओ 440 करोड़ डॉलर का था। इसके बाद पेटीएम है जिसका आईपीओ 240 करोड़ डॉलर का था और लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर करीब 75 फीसदी टूट चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें