Paytm Share Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर पिछले साल 18 नवंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसने निवेशकों का भारी घाटा कराया है और लिस्टिंग के बाद एक साल में पैसा डुबोने के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में दूसरे स्थान पर रहा। पिछले दस वर्षों में बड़े आईपीओ की बात करें तो लिस्टिंग के बाद पहले साल में सबसे अधिक पूंजी स्पेन की Bankia ने डुबोई और फिर इसके बाद पेटीएम का नंबर है।
