Get App

Paytm में नहीं थम रही बिकवाली, शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट

Paytm share price: कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 27,838.75 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई और एनएसई की ओर से पेटीएम के शेयरों के लिए लोअर सर्किट की लिमिट को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। RBI की ओर से Paytm Payment Banks पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:53 PM
Paytm में नहीं थम रही बिकवाली, शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट
इससे पहले दो कारोबारी सेशंस में Paytm में 20-20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था।

Paytm share price: विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम (One97 Communications) के शेयरों के लिए 5 फरवरी का दिन भी खराब साबित हुआ। शेयर मार्केट खुलते ही शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत लुढ़क गया और 438.35 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर भी है। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 27,838.75 करोड़ रुपये रह गया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पेटीएम के शेयरों में लोअर सर्किट लगा।

तीन ट्रेडिंग सेशंस में पेटीएम का शेयर 42.4% नीचे आया है और निवेशकों ने 20,500 करोड़ रुपये गंवाए हैं। बीएसई और एनएसई की ओर से पेटीएम के शेयरों के लिए लोअर सर्किट की लिमिट को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। पेटीएम का संकट इस बात से बढ़ चुका है कि रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा है कि अगर फंड्स के हेर-फेर का कोई नया आरोप लगता है तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच, प्रवर्तन निदेशालय शुरू करेगा।

One97 Communications ने साफ ​किया है कि कंपनी, उसके एसोसिएट्स और/या फाउंडर व CEO के खिलाफ ईडी किसी भी तरह की जांच नहीं कर रहा है।

RBI के एक्शन का खत्म नहीं हो रहा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें