Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में आज अच्छी रिकवरी दिखी। कारोबार की शुरुआत में इसने रिकॉर्ड निचला स्तर छू लिया था। हालांकि फिर खरीदारी का रुझान लौटा तो यह दिन के निचले स्तर से करीब 5 फीसदी उछल गया। फिलहाल BSE पर यह 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 327.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 2.12 फीसदी टूटकर 318.35 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया था। वहीं इंट्रा-डे में यह 334.20 रुपये के हाई तक भी पहुंचा था। इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। यह लॉन्ग टर्म ASM (एडीशनल सर्विसलांस मेजर) के पहले स्टेज में है।