Get App

Paytm Shares: दिन के निचले स्तर से 5% की रिकवरी, इस कारण दिखा खरीदारी का रुझान

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर इस महीने करीब 57 फीसदी फिसल चुके हैं। RBI की कार्रवाई ने इसे तगड़ा झटका दिया है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। इस निचले स्तर से हालांकि फिर खरीदारी के रुझान के लौटने के चलते 5 फीसदी रिकवरी हुई। जानिए इसमें खरीदारी का रुझान क्यों लौटा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 12:13 PM
Paytm Shares: दिन के निचले स्तर से 5% की रिकवरी, इस कारण दिखा खरीदारी का रुझान
Paytm के शेयरों को RBI की कार्रवाई का तगड़ा झटका लगा है।

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में आज अच्छी रिकवरी दिखी। कारोबार की शुरुआत में इसने रिकॉर्ड निचला स्तर छू लिया था। हालांकि फिर खरीदारी का रुझान लौटा तो यह दिन के निचले स्तर से करीब 5 फीसदी उछल गया। फिलहाल BSE पर यह 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 327.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 2.12 फीसदी टूटकर 318.35 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया था। वहीं इंट्रा-डे में यह 334.20 रुपये के हाई तक भी पहुंचा था। इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। यह लॉन्ग टर्म ASM (एडीशनल सर्विसलांस मेजर) के पहले स्टेज में है।

क्यों दिख रहा खरीदारी का रुझान

पेटीएम के शेयरों की मुश्किलें अभी हल नहीं हुई है। रेगुलेटरी दबाव बना हुआ है लेकिन शेयरों की भारी गिरावट के चलते कुछ निवेशक आकर्षित भी हो रहे हैं। दिग्गज इनवेस्टर और क्वांट म्यूचुअल फंड के संदीप टंडन ने सीएनबीसी-टीवी18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पेटीएम एक कांसेप्ट है और इस रूप में मौजूदा लेवल पर अधिक समस्याएं नहीं दिख रही हैं। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक रेगुलेटरी जोखिम जरूर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें