Get App

Paytm Shares: पेटीएम के शेयर 3% लुढ़के, पहली बार घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Paytm shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर आज 23 जुलाई को शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए। इस गिरावट से कई निवेशकों को हैरानी हुई, क्योंकि एक दिन पहले ही कंपनी ने खुद के घाटे से मुनाफे में आने की जानकारी दी थी। पेटीएम ने बताया कि जून तिमाही में उसे 123 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 839 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:13 AM
Paytm Shares: पेटीएम के शेयर 3% लुढ़के, पहली बार घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Paytm shares: जेफरीज ने Paytm के शेयर को 1,250 रुपये का सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस दिया है

Paytm shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर आज 23 जुलाई को शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए। इस गिरावट से कई निवेशकों को हैरानी हुई, क्योंकि एक दिन पहले ही कंपनी ने खुद के घाटे से मुनाफे में आने की जानकारी दी थी। पेटीएम ने बताया कि जून तिमाही में उसे 123 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 839 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार किसी तिमाही में शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है।

पेटीएम ने बताया कि जून तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 72 करोड़ रुपये रहा, जबकि जबकि पिछली दो तिमाहियों में यह घाटे में था। कंपनी के रेवेन्यू में जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,917.5 करोड़ रुपये रही।

Paytm ने बताया कि यह सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स की संख्या में इजाफा, GMV में बढ़ोतरी और फाइनेंशियल सेवाओं के डिस्बर्समेंट से मिलने वाली आय से उसे जून तिमाही में अपनी कमाई बढ़ाने में मदद मिली। कंपनी ने बताया, "जून तिमाही में हमारा EBITDA और शुद्ध मुनाफा क्रमश: ₹72 करोड़ (4% मार्जिन) और ₹123 करोड़ रहा, जो AI आधारित परिचालन क्षमता,अनुशासित खर्च और दूसरे स्रोतों से अधिक आय को दिखाता है।"

Paytm shares: अब पेटीएम का शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें