Paytm shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर आज 23 जुलाई को शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए। इस गिरावट से कई निवेशकों को हैरानी हुई, क्योंकि एक दिन पहले ही कंपनी ने खुद के घाटे से मुनाफे में आने की जानकारी दी थी। पेटीएम ने बताया कि जून तिमाही में उसे 123 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 839 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार किसी तिमाही में शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है।