Get App

एक साल में 132% चढ़ा Paytm का शेयर, फिर भी IPO प्राइस से 50% नीचे, क्या Q1 नतीजे देंगे और उड़ान?

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले शानदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 22 जुलाई को कारोबार के दौरान करीब 3.25 उछलकर 1054 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 1:55 PM
एक साल में 132% चढ़ा Paytm का शेयर, फिर भी IPO प्राइस से 50% नीचे, क्या Q1 नतीजे देंगे और उड़ान?
Paytm Share Price: ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल को जून तिमाही में पेटीएम का प्रदर्शन मजबूत रहने का अनुमान है

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले शानदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 22 जुलाई को कारोबार के दौरान करीब 3.25 उछलकर 1054 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इस तेजी के साथ ही अब पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों का भाव करीब 132 फीसदी बढ़ चुका है। सिर्फ पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की तेजी आई है।

हालांकि इतनी तेजी के बावजूद कंपनी के शेयर अभी भी अपने 2,150 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 51 फीसदी नीचे हैं। अब सभी की नजरें पेटीएम के जून तिमाही के नतीजों पर टिकी हैं, जिसके आज 22 जुलाई को आने का अनुमान है।

Paytm के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जून तिमाही में कंपनी घाटे से उबरकर शुद्ध मुनाफा दर्ज कर सकती है। इसके पीछे उसने UPI ट्रांजैक्शन पर MDR लागू होने से रेवेन्यू में इजाफा, Paytm Wallet की वापसी और जीएमवी (GMV) में मजबूती जैसे कारण गिनाए हैं। अगर पेटीएम इस तिमाही में मुनाफा दर्ज करती है, तो यह लिस्टिंग के बाद कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब वह नेट प्रॉफिट दर्ज करेगी।

एक्सपर्ट्स क्या कर रहे हैं उम्मीद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें