Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले शानदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 22 जुलाई को कारोबार के दौरान करीब 3.25 उछलकर 1054 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इस तेजी के साथ ही अब पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों का भाव करीब 132 फीसदी बढ़ चुका है। सिर्फ पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की तेजी आई है।