PB Fintech Share Price: पैसाबाजार (Paisabazaar) और पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। BSE Sensex आज आधे फीसदी के करीब फिसल गया है लेकिन पीबी फिनटेक के शेयर करीब 3 फीसदी उछल गए। दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते इसके शेयरों को लेकर सेंटिमेंट मजबूत दिख रहा है और मार्केट एनालिस्ट्स ने भी इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये (PB Fintech Target Price) पर फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 12 फीसदी अपसाइड है। फिलहाल इसके शेयर 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 536.90 रुपये के भाव में मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 545.25 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।