PB Fintech Share Price: Policybazaar प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी PB Fintech के शेयर में 10 अप्रैल को 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। हालांकि बाद में तेजी की रफ्तार धीमी पड़ गई। एक दिन पहले कंपनी ने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी PB Pay Private Limited को इनकॉरपोरेट किए जाने की घोषणा की थी। इस डेवलपमेंट के बाद निवेशकों की ओर से शेयरों में खरीद बढ़ी है। सुबह PB Fintech का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 1350.50 रुपये पर खुला। तुरंत ही यह पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत चढ़ा और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 1400 रुपये को छू गया।