Get App

Pearl Global Industries: अमेरिकी टैरिफ के असर से बीते एक महीने में 11% टूटा स्टॉक, क्या अभी निवेश से होगी कमाई?

Pearl Global के शिपमेंट वॉल्यूम में जून तिमाही में 1.72 करोड़ पीस का इजाफा हुआ। यह साल दर साल आधार पर 3 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, कंपनी की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग डायवर्सिफायड है। इससे ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितता का इस पर असर कम पड़ा है। जून तिमाही में एवरेज रियलाइजेशन में इजाफा हुआ

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:31 PM
Pearl Global Industries: अमेरिकी टैरिफ के असर से बीते एक महीने में 11% टूटा स्टॉक, क्या अभी निवेश से होगी कमाई?
Pearl Global पर दूसरी गारमेंट एक्सोपर्टिंग कंपनियों के मुकाबले यूएस टैरिफ का कम असर पड़ेगा।

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज उन कंपनियों में से एक है, जिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ का असर पड़ेगा। यह गारमेंट एक्सपोर्ट करती है। बीते एक महीने में इस कंपनी का स्टॉक 11 फीसदी क्रैश कर चुका है। हालांकि, जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा। साल दर साल आधार पर इसका रेवेन्यू 16.6 फीसदी बढ़ा। इसमें कंपनी के वियतनाम और इंडोनेशिया ऑपरेशन का बड़ा हाथ था। इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में साल दर साल आधार पर 20 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई। इसकी वजह ग्वाटेमाला और बिहार में इसकी नई फैसिलिटीज से ऑपरेशन लॉस और अतिरिक्त टैरिफ से कॉस्ट में बढ़ोतरी रही।

जून तिमाही में अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ

Pearl Global के शिपमेंट वॉल्यूम में जून तिमाही में 1.72 करोड़ पीस का इजाफा हुआ। यह साल दर साल आधार पर 3 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, कंपनी की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग डायवर्सिफायड है। इससे ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितता का इस पर असर कम पड़ा है। जून तिमाही में एवरेज रियलाइजेशन में इजाफा हुआ। इसकी बड़ी वजह वियतनाम और इंडोनेशिया में इसके बिजनेस का अच्छा प्रदर्शन था। इसके अलावा कंपनी ने पश्चिमी बाजारों में जैकेट्स और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स का अच्छा निर्यात किया।

कैपेसिटी में 60 लाख पीस इजाफा का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें