Get App

Bounus Share: निवेशकों को बोनस शेयर देगी यह FMCG कंपनी, इस साल अब तक 45% गिर चुका है स्टॉक

Ozone World Bounus Share: ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड के बोर्ड ने बोनस शेयर की सिफारिश ऐसे समय में की है, जब उसके शेयर अपने 52-हफ्तों के शिखर से करीब 56% नीचे लुढ़ककर कारोबार कर रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2022 पर 12:02 PM
Bounus Share: निवेशकों को बोनस शेयर देगी यह FMCG कंपनी, इस साल अब तक 45% गिर चुका है स्टॉक
Ozone World Ltd महज 3 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक छोटी कंपनी है Ozone World Ltd महज 3 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक छोटी कंपनी है

Bonus Share News: एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड (Ozone World Ltd) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार 28 अक्टूबर को हुई बैठक में योग्य शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने की सिफारिश की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

Ozone World Ltd ने बताया कि उसके बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 25,89,380 इक्विटी शेयर को बोनस इश्यू के तौर पर जारी करने की सिफारिश की है, जिसकी कुल नॉमिनल वैल्यू 2,58,93,800 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि वह बोनस शेयर के संबंध में रिकॉर्ड डेट की जानकारी आने वाले दिनों में देगी।

Ozone World का शेयर अपने शिखर से 56% नीचे आया

ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश ऐसे समय में की है, जब उसके शेयर अपने 52-हफ्तों के शिखर से करीब 56 फीसदी नीचे लुढ़ककर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार 28 अक्टूबर को ओजोन वर्ल्ड के शेयर बीएसई पर करीब 2 फीसदी गिरकर 8.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें