Market Outlook: भारतीय बाजार इन दिनों एक दायरे में घूम रहा है। बाजार को बड़े ट्रिगर का इंतजार है। ऐसे बाजार में निवेशकों को क्या करना चाहिए? बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि अर्निंग सीजन से काफी निराशा हाथ लगीं है , खासकर बैंक और एनबीएफसी के नतीजों से। यहां उम्मीद थी कि लिक्विडिटी में सुधार , लोअर इंटरेस्ट रेट, अच्छे डिमांड के चलते हायर प्री प्रोविजनिंग प्रॉफिट्स देखने को मिले। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बैंक और एनबीएफसी का सेंसेक्स-निफ्टी में वेटेज ज्यादा है जिसके कारण बाजार साइडवेज नजर आया। वहीं फार्मा के नतीजे अच्छे रहे लेकिन ट्रंप टैरिफ का एक बहुत बड़ा बादल है। इसलिए मेरा मानना है कि यह बहुत ज्यादा अच्छा अर्निंग सीजन नहीं रहा।
