Get App

फार्मा के नतीजे अच्छे लेकिन टैरिफ की चिंता हैं बनी, बाजार में सेलेक्टिव होकर चलना होगा बेहतर- दीपन मेहता

दीपन मेहता ने कहा कि अर्निंग सीजन से काफी निराशा हाथ लगीं है , खासकर बैंक और एनबीएफसी के नतीजों से। यहां उम्मीद थी कि लिक्विडिटी में सुधार , लोअर इंटरेस्ट रेट, अच्छे डिमांड के चलते हायर प्री प्रोविजनिंग प्रॉफिट्स देखने को मिले। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बैंक और एनबीएफसी का सेंसेक्स-निफ्टी में वेटेज ज्यादा है जिसके कारण बाजार साइडवेज नजर आया

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 8:23 AM
फार्मा के नतीजे अच्छे लेकिन टैरिफ की चिंता हैं बनी, बाजार में सेलेक्टिव होकर चलना होगा बेहतर- दीपन मेहता
एलएंडटी, एमएंडएम, आयशर मोटर्स के नतीजे काफी अच्छे आए थे। वहां पर अच्छी स्कोप दिख रही है।

Market Outlook: भारतीय बाजार इन दिनों एक दायरे में घूम रहा है। बाजार को बड़े ट्रिगर का इंतजार है। ऐसे बाजार में निवेशकों को क्या करना चाहिए? बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि अर्निंग सीजन से काफी निराशा हाथ लगीं है , खासकर बैंक और एनबीएफसी के नतीजों से। यहां उम्मीद थी कि लिक्विडिटी में सुधार , लोअर इंटरेस्ट रेट, अच्छे डिमांड के चलते हायर प्री प्रोविजनिंग प्रॉफिट्स देखने को मिले। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बैंक और एनबीएफसी का सेंसेक्स-निफ्टी में वेटेज ज्यादा है जिसके कारण बाजार साइडवेज नजर आया। वहीं फार्मा के नतीजे अच्छे रहे लेकिन ट्रंप टैरिफ का एक बहुत बड़ा बादल है। इसलिए मेरा मानना है कि यह बहुत ज्यादा अच्छा अर्निंग सीजन नहीं रहा।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि स्पेशलिटी केमिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियां, पावर डिस्ट्रीब्यूशन इक्विपमेंट कंपनीज में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। उन्होंने आगे कहा कि आईटी के नतीजे भी कोई खास नहीं रहें। मेटल सेक्टर पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि साइक्लिकिटी की वजह से हम मेटल सेक्टर से दूर रहें है। मेटल सेक्टर में सेलेक्टिव होने की जरुरत है क्योंकि बाजार भी आगे चलकर सेलेक्टिव रह सकते है।

बाजार में सेलेक्टिव होकर चलना होगा बेहतर

एलएंडटी, एमएंडएम, आयशर मोटर्स के नतीजे काफी अच्छे आए थे। वहां पर अच्छी स्कोप दिख रही है। निफ्टी 50 इंडेक्स के भी 8-10 कंपनियां ऐसी है जहां पर आगे चलकर अच्छी ग्रोथ की संभावनाए नजर आ रही है। ऐसे में मेरा मानना यहीं है बाजार में सेलेक्टिव होकर चलना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें