Pharma Stocks : कल जोश दिखाने वाले फार्मा सेक्टर में आज कोहराम मच गया है। फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली आई है। यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जल्द ही फार्मा प्रोडक्ट्स पर ना सोच सकने वाले टैरिफ लगाएंगे। इस बयान के चलते आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 5 फीसदी गिरा। 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ ऑरो फार्मा वायदा का टॉप लूजर बना है। उधर, भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप प्रशासन की सफाई में कहा गया है कि भारत पर 27 फीसदी नहीं बल्कि 26 फीसदी टैरिफ लगेगा।