Get App

Pharma Share : ट्रंप के बयान से फार्मा सेक्टर में मचा कोहराम, सन फार्मा और अरबिंदों जैसे दिग्गजों में अब क्या करें!

Pharma Share : फार्मा स्टॉक 4 अप्रैल के कारबारी सत्र के दौरान लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि, पिछले कारोबारी सत्र में इनमें भारी तेजी आई थी। इस क्षेत्र में टैरिफ को लेकर आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं जिसके चलते फार्मा शेयरों पर आज भारी दबाव दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 12:29 PM
Pharma Share : ट्रंप के बयान से फार्मा सेक्टर में मचा कोहराम, सन फार्मा और अरबिंदों जैसे दिग्गजों में अब क्या करें!
अरबिंदों फॉर्मा में भी आशीष की बिकवाली की सलाह है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में कल भी अच्छी मुनाफावसूली देखने को मिली थी। आज भी इसमें फॉलो थ्रू बिकवाली देखने को मिल रही है

Pharma Stocks : कल जोश दिखाने वाले फार्मा सेक्टर में आज कोहराम मच गया है। फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली आई है। यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जल्द ही फार्मा प्रोडक्ट्स पर ना सोच सकने वाले टैरिफ लगाएंगे। इस बयान के चलते आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 5 फीसदी गिरा। 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ ऑरो फार्मा वायदा का टॉप लूजर बना है। उधर, भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप प्रशासन की सफाई में कहा गया है कि भारत पर 27 फीसदी नहीं बल्कि 26 फीसदी टैरिफ लगेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हां कि उनका प्रशासन फार्मास्यूटिकल्स पर संभावित टैरिफ पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि फार्मा में टैरिफ उस स्तर पर आने वाला है, जो आपने पहले कभी नहीं देखने को मिला होगा।"

ट्रम्प ने आगे कहा, "हम फार्मा को एक अलग कटेगरी के रूप में देख रहे हैं - हम इसकी घोषणा निकट भविष्य में करेंगे, दूर भविष्य में नहीं।"

इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी कहा था अमेरिकी प्रशासन का लक्ष्य दवा बनाने वाली कंपनियों को वापस अमेरिका में लाना। उन्होंने कहा अमेरिका जरूरी दवाएं दूसरे देशों से मंगाता है। हम चाहते हैं कि हमारी जीवन रक्षक दवाएं और और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में बने न कि चीन में।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें