Get App

PM मोदी को भरोसा, "चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में हफ्ते भर रहेगी जबरदस्त तेजी"

PM Modi on Stock Market: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का उद्देश्य निवेशकों का भरोसा बढ़ाना है। हालांकि एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि आम चुनाव के नतीजे घोषित होने तक अस्थिरता बनी रह सकती है। मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने बहुत आर्थिक सुधार किए हैं। आंत्रप्रेन्योरिशप को बढ़ावा देने वाली नीतियां अर्थव्यवस्था को बहुत मजबूती देती हैं। हमने 25,000 से शुरू किया था और अब सेंसेक्स 75,000 तक पहुंच गया है"

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 20, 2024 पर 3:36 PM
PM मोदी को भरोसा, "चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में हफ्ते भर रहेगी जबरदस्त तेजी"
PM Modi on Stock Market: पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है

PM Modi on Stock Market: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुआई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार में भारी तेजी आने का भी अनुमान जताया। NDTV-प्रॉफिट टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों का निवेशकों के भरोसे पर पॉजिटिव असर रहा है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि जब 4 जून को नतीजे आएंगे, तो उस हफ्ते भर शेयर बाजार में जबरदस्त रैली आएगी।

उन्होंने कहा, "जो लोग एल्गोर्दिम या प्रोग्रामिंग बनाकर ट्रेडिंग करते हैं, वो प्रोग्राम बनाते-बनाते थक जाएंगे।" मोदी इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या बाजार चुनाव नतीजों को लेकर घबराया हुआ है।

बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी का कारोबार हाल में उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मई की शुरुआत में निफ्टी इंडेक्स 22,794.7 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था, उसके बाद से 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और यह 21,821 पर आ गया। तब से यह फिर से बढ़कर 22,500 तक पहुंच गया है।

एनालिस्ट्स का कहना है कि चुनाव नतीजों को लेकर चिंताएं बाजार में उतार-चढ़ाव पैदा कर रही हैं। वोलैटिलिटी इंडेक्स 'इंडिया VIX' अपने हालिया स्विंग लो से केवल तीन सप्ताह में दोगुना होकर 20 से अधिक हो गया। इससे पहले चुनावों के दौरान VIX को 29 अंक तक जाते देखा गया है, जो बाजार की संवेदनशीलता को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें