PM Modi on Stock Market: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुआई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार में भारी तेजी आने का भी अनुमान जताया। NDTV-प्रॉफिट टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों का निवेशकों के भरोसे पर पॉजिटिव असर रहा है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि जब 4 जून को नतीजे आएंगे, तो उस हफ्ते भर शेयर बाजार में जबरदस्त रैली आएगी।
