Get App

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अधिग्रहण के लिए PNC और जेपी मॉर्गन ने दाखिल की फाइनल बिड

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बिक्री के लिए आयोजित नीलामी में करीब आधा दर्जन बैंक बोली लगा रहे है। फर्स्ट रिपब्लिक पिछले 2 महीनों में विफल होने वाला तीसरा प्रमुख अमेरिकी बैंक है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस मामले में Guggenheim Securities, एफडीआईसी (FDIC) की सलाहकार है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2023 पर 10:05 AM
फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अधिग्रहण के लिए PNC और जेपी मॉर्गन ने दाखिल की फाइनल बिड
फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की स्थापना 1985 में ओहियो में एक सामुदायिक बैंकर के बेटे जेम्स "जिम" हर्बर्ट द्वारा की गई थी। मेरिल लिंच ने 2007 में बैंक का अधिग्रहण किया था

अमेरिकी रेगुलेटर द्वारा रविवार को की गई नीलामी में पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप (PNC Financial Services Group), जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co) और सिटिजन्स फइनेंशिल ग्रुप इंक (Citizens Financial Group Inc)उन टॉप बैंकों में रहे जिन्होंने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अधिग्रहण के लिए अपनी फाइनल बिड दाखिल की है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने रायटर्स को बताया है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन (Federal Deposit Insurance Corp) की तरफ से रविवार रात को इस बारे में सौदे की घोषणा करने की उम्मीद थी। लेकिन यह प्रक्रिया काफी लंबी खीच गई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बिड फाइनल हो सकती है।

करीब आधा दर्जन बैंकों ने लगाई बोली

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बिक्री के लिए आयोजित नीलामी में करीब आधा दर्जन बैंक बोली लगा रहे है। फर्स्ट रिपब्लिक पिछले 2 महीनों में विफल होने वाला तीसरा प्रमुख अमेरिकी बैंक है।

सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस मामले में Guggenheim Securities, एफडीआईसी (FDIC) की सलाहकार है। FDIC ने इस खबर पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है । वहीं Guggenheim, FRC और बोली लगाने वाले बैंकों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें