प्रशांत जैन (Prashant Jain) ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 31 साल बिताने के बाद इस्तीफा दे दिया है। उनका नाम दुनिया में सबसे लंबे समय तक फंड मैनेजर रह चुके लोगों में शामिल है। उन्होंने 1991 में करियर शुरू करने के बाद अपनी पहचान 'वेल्थ क्रिएटर' (Wealth Creator) के रूप में बनाई थी। वह 'वैल्यू इनवेस्टिंग' (Value Investing) में भरोसा करते हैं।