Premier Energies Shares: एनटीपीसी और टाटा ग्रुप को सर्विसेज देने वाली सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली प्रीमियम एनर्जीज के शेयर मंगलवार 3 सितंबर को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग पर ही इसने आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई थी लेकिन दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक तगड़े फायदे में थे। अब आज की बात करें तो एक बार फिर यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी उछल गया। आज BSE पर यह 19.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1007.20 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा फिर डबल हो गया और वे 123.82 फीसदी मुनाफे में हैं। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी के उछाल के साथ 1,010.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो यह 993.45 रुपये की ऊंचाई और 801.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक टूट गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 450 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।
