Get App

Premier Energies Shares: लिस्टिंग के तीसरे दिन 20% उछला प्रीमियर एनर्जीज, आईपीओ को भी मिला था तगड़ा रिस्पांस

Premier Energies Shares: एनटीपीसी और टाटा ग्रुप को सर्विसेज देने वाली सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली प्रीमियम एनर्जीज के शेयर मंगलवार 3 सितंबर को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग पर ही इसने आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई थी लेकिन दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक तगड़े फायदे में थे। अब आज की बात करें तो एक बार फिर यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी उछल गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 4:18 PM
Premier Energies Shares: लिस्टिंग के तीसरे दिन 20% उछला प्रीमियर एनर्जीज, आईपीओ को भी मिला था तगड़ा रिस्पांस
Premier Energies इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है।

Premier Energies Shares: एनटीपीसी और टाटा ग्रुप को सर्विसेज देने वाली सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली प्रीमियम एनर्जीज के शेयर मंगलवार 3 सितंबर को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग पर ही इसने आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई थी लेकिन दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक तगड़े फायदे में थे। अब आज की बात करें तो एक बार फिर यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी उछल गया। आज  BSE पर यह 19.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1007.20 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा फिर डबल हो गया और वे 123.82 फीसदी मुनाफे में हैं। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी के उछाल के साथ 1,010.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो यह 993.45 रुपये की ऊंचाई और 801.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक टूट गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 450 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

Premier Energies IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

प्रीमियर एनर्जीज का ₹2,830.40 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 75.00 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 212.42 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 50.98 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.44 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 11.32 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत 1,291.40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 3.42 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ सब्डियरी प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवार्नमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए करेगी। इसकी सब्सिडियरी इन पैसों से मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें