बाजार में मुनाफावसूली का मूड दिख रहा है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा गिरकर 21700 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी में 350 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। मिडकैप इंडेक्स में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने कोल इंडिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने जायडस लाइफ पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसीसी पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने मास्टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-