PSU Bank Stocks to Buy: पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSU Banks) में दलाल स्ट्रीट की दिलचस्पी बढ़ रही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार 25 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को अपने टॉप पिक के रूप में चुना है। इसके अलावा, मिड-साइज बैंकों में उसने इंडियन बैंक (Indian Bank) को भी निवेश के लिहाज से आकर्षक बताया है।