Get App

Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 PSU बैंकों के शेयरों को दी 'Buy' रेटिंग, चेक करें टारगेट प्राइस

PSU Bank Stocks to Buy: पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSU Banks) में दलाल स्ट्रीट की दिलचस्पी बढ़ रही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार 25 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को अपने टॉप पिक के रूप में चुना है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:04 AM
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 PSU बैंकों के शेयरों को दी 'Buy' रेटिंग, चेक करें टारगेट प्राइस
PSU Bank Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि PSU बैंक 1% रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बनाए रखने में सक्षम रहेंगे

PSU Bank Stocks to Buy: पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSU Banks) में दलाल स्ट्रीट की दिलचस्पी बढ़ रही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार 25 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को अपने टॉप पिक के रूप में चुना है। इसके अलावा, मिड-साइज बैंकों में उसने इंडियन बैंक (Indian Bank) को भी निवेश के लिहाज से आकर्षक बताया है।

SBI और PNB पर "खरीदारी" की सलाह

मोतीलाल ओसवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों को अपनी ‘Buy’ की रेटिंग को बरकरार रखा है और इनके लिए क्रमशः 1,000 रुपये और 130 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह बुधवार के बंद भाव से इन दोनों शेयरों में क्रमश: 15% और 17% की उछाल की संभावना दिखाता है।

मिड-साइज बैंकों में Indian Bank सबसे खास

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन बैंक मिड-साइज पब्लिक सेक्टर बैंकों में सबसे मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को भी ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए 800 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके पिछले बंद भाव से 13% की बढ़त की संभावना दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें