VST Industries Shares: वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 9 सितंबर को तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान करीब 8 फीसदी तक लुढ़क गए। इससे एक दिन पहले कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट की भारी तेजी देखने को मिली थी। यह तेजी उसके बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट वाले दिन आई थी। VST इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को 10:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने वाली है। इसके लिए 6 सितंबर को रिकॉर्ड डेट था। बता दें कि VST इंडस्ट्रीज के शेयर में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी पैसा लगाया हुआ है।