Get App

RVNL Share Price: कमजोर मार्केट में भी जमकर हो रही खरीदारी, 7% उछल गए शेयर, इस कारण निवेशक लगा रहे दांव

Rail Vikas Nigam Share Price: घरेलू मार्केट में आज सुस्ती छाई हुई है। BSE Sensex में 110 अंकों से अधिक की गिरावट है। वहीं दूसरी तरफ रेल विकास निगम के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी दिख रही है। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती तो आई है लेकिन अभी भी यह 6 फीसदी के ऊपर है। जानिए इस तेजी की क्या वजह है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 11:09 AM
RVNL Share Price: कमजोर मार्केट में भी जमकर हो रही खरीदारी, 7% उछल गए शेयर, इस कारण निवेशक लगा रहे दांव
Rail Vikas Nigam को नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से छह लेन के एलीवेटेड कोन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। यह प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल का है और इस पर ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड में काम होगा। (File Photo- RVNL)

RVNL Share Price: आज घरेलू मार्केट में सुस्ती छाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी रेल विकास निगम के शेयरों में जमकर उछाल दिख रही है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 7 फीसदी उछलकर 73.28 रुपये (Rail Vikas Nigam Share Price) पर पहुंच गए। 721 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर्स मिलने के चलते इसके शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस वजह से भाव में उछाल दिख रही है। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है लेकिन फिलहाल यह 6.14 फीसदी की मजबूती के साथ 72.81 रुपये पर ट्रेड हो रहा है।

Rail Vikas Nigam कई ऑर्डर पर कर रही काम

रेल विकास निगम को नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से छह लेन के एलीवेटेड कोन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। यह प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल का है और इस पर ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड में काम होगा। यह ऑर्डर करीब 720.67 करोड़ रुपये का है और इसे 910 दिनों के भीतर पूरा करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें