Get App

Railway Stocks: रेलवे कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट; RITES, IRFC के शेयर 8% तक टूटे, जानें कारण

Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। राइट्स (RITES), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान लगभग 8% तक गिर गए। बजट के बाद से ही इन शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है

Vikrant singhअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 1:02 PM
Railway Stocks: रेलवे कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट; RITES, IRFC के शेयर 8% तक टूटे, जानें कारण
Railway Stocks falls: बजट में रेलवे को मिली उतनी ही फंडिंग, जितनी पिछले साल मिली थी

Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। राइट्स (RITES), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान लगभग 8% तक गिर गए। बजट के बाद से ही इन शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और इनमें ये गिरावट का आज दूसरा दिन है। RITES के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली और यह कारोबार के दौरान 7.7% तक लुढ़क गया। वहीं, RVNL और IRFC के शेयर 5% तक टूट गए। IRCON इंटरनेशनल के शेयर 4% और रेलटेल के शेयर 3% तक गिरावट में रहे।

बजट में रेलवे को मिली उतनी ही फंडिंग, जितनी पिछले साल थी

रेलवे शेयरों में इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण बजट के ऐलानों को बताया जा रहा है। शनिवार को पेश किए गए बजट 2025-26 में रेलवे को वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹2.55 लाख करोड़ का आवंटन दिया गया है, जो पिछले साल के बजट के ही बराबर है। निवेशकों को उम्मीद थी कि सरकार रेलवे के लिए अधिक फंडिंग की घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी वजह से निवेशकों में निराशा दिखी और रेलवे कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तेज हो गई।

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों का भी असर

रेलवे शेयरों में गिरावट की एक वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाने का ऐलान भी है। ट्रंप ने शनिवार रात कनाडा, चीन और मेक्सिको पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में आज गिरावट देखी जा रही है। इस नकारात्मक माहौल का असर भारतीय रेलवे कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें