Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। राइट्स (RITES), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान लगभग 8% तक गिर गए। बजट के बाद से ही इन शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और इनमें ये गिरावट का आज दूसरा दिन है। RITES के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली और यह कारोबार के दौरान 7.7% तक लुढ़क गया। वहीं, RVNL और IRFC के शेयर 5% तक टूट गए। IRCON इंटरनेशनल के शेयर 4% और रेलटेल के शेयर 3% तक गिरावट में रहे।
