Get App

Rakesh Jhunjhunwala ने घटाई इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी, एक साल में 40% गिर चुका है शेयर, जानिए डिटेल

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कंपनी NCC लिमिटेड में वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 9:57 PM
Rakesh Jhunjhunwala ने घटाई इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी, एक साल में 40% गिर चुका है शेयर, जानिए डिटेल
2022 में अब तक NCC लिमिटेड का शेयर करीब 20 फीसदी गिर चुका है

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कंपनी NCC लिमिटेड में वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पहली तिमाही के दौरान शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वैल्यू में भी काफी गिरावट आई है। झुनझुनवाला ने पिछले तिमाही में NCC लिमिटेड में 0.38 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

जून तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला की NCC लिमिटेड में हिस्सेदारी 12.48 फीसदी रही। हालांकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की NCC लिमिटेड में हिस्सेदारी में जून तिमाही में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला अपने और अपनी पत्नी दोनों के नाम पर निवेश करते हैं।

2022 में अब तक NCC लिमिटेड का शेयर करीब 20 फीसदी गिर चुका है, जबकि पिछले साल एक साल में उसके शेयरों में 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में क्रमश: 9 फीसदी की गिरावट और 1 फीसदी की तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें