Rakesh Jhunjhunwala के देहांत से शेयर बाजार एक तरह से सूना हो गया है। ऐसा कोई नहीं नजर आता जो उनकी जगह ले सके। कई लोग उन्हें 'बिग बुल' कहते थे तो कई उन्हें इंडिया का वॉरेन बफे बताते थे। सच में वह बहुत बड़े बुल थे। इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर वह हमेशा भरोसा करते थे। इंडियन स्टॉक मार्केट के फ्यूचर को लेकर वह बहुत उत्साहित रहते थे।