Get App

Rakesh Jhunjhunwala : कौन बनेगा इंडियन मार्केट का नया 'Big Bull'?

बड़ी से बड़ी गिरावट के दौरान भी RJ के उत्साह में कमी नहीं आई। शेयरों में निवेश से कई लोगों ने अकूत दौलत कमाई है। लेकिन, जैसी छवि RJ की थी, वैसी किसी दूसरे की नहीं है। एक तरह से वह इंडियन स्टॉक मार्केट के पर्याय बन चुके थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 10:09 AM
Rakesh Jhunjhunwala : कौन बनेगा इंडियन मार्केट का नया 'Big Bull'?
जब हर दूसरे एक्सपर्ट्स इंडियन मार्केट को महंगा बताते थे तब भी RJ का मानना था कि इंडियन मार्केट अंडरवैल्यूड है।

Rakesh Jhunjhunwala के देहांत से शेयर बाजार एक तरह से सूना हो गया है। ऐसा कोई नहीं नजर आता जो उनकी जगह ले सके। कई लोग उन्हें 'बिग बुल' कहते थे तो कई उन्हें इंडिया का वॉरेन बफे बताते थे। सच में वह बहुत बड़े बुल थे। इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर वह हमेशा भरोसा करते थे। इंडियन स्टॉक मार्केट के फ्यूचर को लेकर वह बहुत उत्साहित रहते थे।

बड़ी से बड़ी गिरावट के दौरान भी RJ के उत्साह में कमी नहीं आई। शेयरों में निवेश से कई लोगों ने अकूत दौलत कमाई है। लेकिन, जैसी छवि RJ की थी, वैसी किसी दूसरे की नहीं है। एक तरह से वह इंडियन स्टॉक मार्केट के पर्याय बन चुके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंडियन ग्रोथ स्टोरी में RJ के भरोसे के कायल थे।

यह भी पढ़ें : Manchester United को खरीद सकते हैं Elon Musk, टेस्ला के सीईओ ने किया बड़ा ऐलान

मशहूर इनवेस्टर विजय केडिया का कहना है कि RJ और किसी दूसरे बुल के बीच बहुत बड़ा फर्क है। किसी जमाने में हर्षद मेहता को बिग बुल कहा जाता था। लेकिन, उनके दामन पर लगे धब्बों ने उनकी छवि खराब कर दी थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें