भारतीय बाजारों में आज एक दायरे में कारोबार होता दिख रहा है। निफ्टी एक बार फिर 17000 के ऊपर निकलने में कामयाब रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट NAV Investment Research के आशीष बहेती हैं। आशीष ने आज निफ्टी पर राय दी। इसके साथ ही अपने शानदार कॉल्स और एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।