Get App

बाजार में आज दायरे में कारोबार, आशीष बहेती से जानें मुनाफा देने वाले 3 दमदार कॉल्स और एक सस्ता ऑप्शन

कोल इंडिया की अक्टूबर सीरीज के एक्सपायरी वाली कॉल में आशीष बहेती ने जोरदार कमाई वाल सस्ता ऑप्शन सुझाया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 2:25 PM
बाजार में आज दायरे में कारोबार, आशीष बहेती से जानें मुनाफा देने वाले 3 दमदार कॉल्स और एक सस्ता ऑप्शन
NAV Investment Research के आशीष बहेती ने 16900 के स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन बनाने की राय दी

भारतीय बाजारों में आज एक दायरे में कारोबार होता दिख रहा है। निफ्टी एक बार फिर 17000 के ऊपर निकलने में कामयाब रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट NAV Investment Research के आशीष बहेती हैं। आशीष ने आज निफ्टी पर राय दी। इसके साथ ही अपने शानदार कॉल्स और एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

NAV Investment Research के आशीष बहेती की निफ्टी पर राय

आशीष बहेती ने आज बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी पर हमारी बुलिश राय है। हमें लगता है कि तेजी आने पर इसमें ऊपर के स्तर देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 16900 पर स्टॉपलॉस लगाकर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है। इसमें 17300 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके 16900 के स्तर के नीचे जाने पर इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है।

आशीष बहेती के शानदार ट्रेड्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें