Get App

पति-पत्नी के झगड़े में डूबे ₹1688 करोड़, नौ दिन में 13% टूट गए Raymond के शेयर

इस महीने की शुरुआत में रेमंड (Raymond) ने नए कारोबार में एंट्री का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे थे। हालांकि फिर 10 दिन बाद ही 13 नवंबर को रेमंड के सीईओ और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने का ऐलान किया जिसने शेयरों को तोड़ दिया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 1:06 PM
पति-पत्नी के झगड़े में डूबे ₹1688 करोड़, नौ दिन में 13% टूट गए Raymond के शेयर
गौतम और नवाज की शादी आठ साल तक प्रेम संबंधों के बाद 1999 में हुई थी।

Raymond Share Price: पति-पत्नी के झगड़े में रेमंड के निवेशकों के 9 दिन में 1688 करोड़ रुपये डूब गए। इस महीने की शुरुआत में रेमंड ने नए कारोबार में एंट्री का ऐलान किया था जिसके सपोर्ट पर शेयरों को पंख लग गए थे। हालांकि शेयरों की खुशी 10 दिन में ही गायब हो गई जब 13 नवंबर को रेमंड के सीईओ और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने का ऐलान किया। उनकी पत्नी ने रेमंड ग्रुप का 75 फीसदी यानी 11 हजार करोड़ रुपये मांग लिया है। इसने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया और नौ कारोबारी दिनों में इसका मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये से अधिक घट गया।

9 दिन में 13% से अधिक फिसल गए शेयर

रेमंड के शेयर 12 नवंबर को बीएसई पर 0.71 फीसदी की बढ़त के सात 1902.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इसके बाद अगले ही दिन 13 नवंबर को गौतम और नवाज के बीच अलगाव का खुलासा हुआ और शेयर 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1847.50 रुपये पर बंद हुए। 22 नवंबर को नवाज मोदी ने रेमंड ग्रुप का जब 75 फीसदी मांग लिया तो शेयर इंट्रा- डे 4 फीसदी से अधिक टूट गए थे जो सितंबर 2023 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।

Raymond के MD गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने तलाक में मांगी 75% वेल्थ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें