Raymond Share Price: पति-पत्नी के झगड़े में रेमंड के निवेशकों के 9 दिन में 1688 करोड़ रुपये डूब गए। इस महीने की शुरुआत में रेमंड ने नए कारोबार में एंट्री का ऐलान किया था जिसके सपोर्ट पर शेयरों को पंख लग गए थे। हालांकि शेयरों की खुशी 10 दिन में ही गायब हो गई जब 13 नवंबर को रेमंड के सीईओ और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने का ऐलान किया। उनकी पत्नी ने रेमंड ग्रुप का 75 फीसदी यानी 11 हजार करोड़ रुपये मांग लिया है। इसने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया और नौ कारोबारी दिनों में इसका मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये से अधिक घट गया।