Get App

इकोनॉमी को मुश्किल से निकालने के लिए RBI आज 0.35% रेपो रेट बढ़ा सकता है

क्रेडिट सुइस वेल्थ मैनेजमेंट के हेड इंडिया इक्विटी रिचर्स जितेंद्र गोहिल ने कहा कि देश की इकोनॉमी अभी भी मुश्किलों के दौर से पूरी तरह बाहर नहीं है लिहाजा RBI का रेट बढ़ाना तय है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2022 पर 7:34 AM
इकोनॉमी को मुश्किल से निकालने के लिए RBI आज 0.35% रेपो रेट बढ़ा सकता है
अगर प्री-कोविड लेवल से तुलना करें तो भारत की ग्रोथ रेट दुनिया के तमाम बड़े देशों की तुलना में काफी ज्यादा है

RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का आज तीसरा दिन है। RBI आज पॉलिसी रेट का ऐलान कर सकता है। क्रेडिट सुइस वेल्थ मैनेजमेंट (Credit Suisse wealth Management) का अनुमान है कि रिजर्व बैंक आज पॉलिसी रेट में 0.35% का इजाफा कर सकता है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का फोकस इसबार भी ग्रोथ पर रहेगा। क्रेडिट सुइस वेल्थ मैनेजमेंट के हेड इंडिया इक्विटी रिचर्स जितेंद्र गोहिल ने कहा कि देश की इकोनॉमी अभी भी मुश्किलों के दौर से पूरी तरह बाहर नहीं है लिहाजा RBI का रेट बढ़ाना तय है।

जीतेंद्र गोहिल का कहना है कि अगली 2 तिमाहियों में फेस्टिव सीजन का फायदा मिलेगा। रूरल इकोनॉमी से रिकवरी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। क्रेडिट सुइस सीमेंट, क्रेडिट कार्ड कंपनियों, मल्टीप्लेक्स, मीडिया, रिटेल और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों को लेकर बुलिश है। क्रेडिट सुइस का मानना है कि अगली 2 तिमाहियों में फेस्टिव सीजन के दौरान और उसके बाद इन सेक्टर से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

क्या ग्लोबल मार्केट पर अभी भी महंगाई और मंदी का डर हावी है?

इस सवाल का जवाब देते हुए जीतेंद्र गोहिल ने कहा कि हां। लेकिन विकसित बाजारों में मंदी की चिंताओं पर हापर इनफ्लेशन ( अत्याधिक महंगाई) का डर हावी हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें